बाइक सवार ने डीसीएलआर की गाड़ी में मारी टक्कर
बाईक सवार ने डेहरी की डीसीएलआर की स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी. इलाज के दौरान एक घालय अस्तपाल से फरार हो गया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. दरअसल, डीसीएलआर ऑफिस जा रही थी. इसी दौरान नशे में धुत बाइक सवार ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. आईटीआई के पास की ये घटना है. मौके से एक बाइक सवार फरार हो गया. जबकि जमीन पर बेसुध पड़े दूसरे बाइक सवार को अधिकारी ने खुद हॉस्पिटल पहुंचाया.
रोहतास पुलिस ने 24 लोगों को भेजा जेल
रोहतास पुलिस ने अपराधियों, शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान जारी रखा है. एसपी आशीष भारती के अनुसार, सोमवार को 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपिओं में से 24 लोगों को जेल भेजा गया है. इसके अलावा पूरे जिले में 21 वारंट और एक कुर्की निष्पादन किया गया है। जिले में 5 अवैध बालू लदे वाहन जप्त किए गए. ट्रैफिक रुल्स का पालन नहीं करने के आरोप में 10 वाहनों से जुर्माना वसूला गया। वहीं मास्क चेकिंग के दौरान 10 लोगों से 500 रुपए जुर्माना लिया गया है.
लगन के समय झारखंडी मंदिर में हो पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
डेहरी विधायक फते बहादूर सिंह ने डिहरी के झारखंडी मंदिर परिसर में लगने के दौरान सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. एसपी को लिखे एक पत्र में उन्होंने भीड़ में किसी भी तरह की घटना से निपटने के लिए इस तरह की व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.
अवैध कब्जे से बाहर लाए जाए झारखंडी मंदिर परिसर में बने भवन
झारखंड मंदिर परिसर में जनप्रतिनिधि निधि से बने भवनों पर अवैध कब्जे की शिकायत डेहरी विधायक ने एसडीओ से की है। उन्होंने कहा है कि सांसद और विधायक निधि से बने सामुदायिक भवन पर असामाजिक तत्वों ने कब्जा जमा रखा है। कमरों में ताला बंद कर शादी ब्याह के दौरान अनाधिकृत रुप से कब्जा किए हुए हैं। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
डीआईजी ने की शाहाबाद के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक
शाहाबाद रेंज के सभी जिलों के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ डीआईजी पी कन्नन ने सोमवार को एक बैठक की. इस दौरान लंबित मामलों की समीक्षा के साथ साथ आवश्यक निर्देश दिए गए.
फरार आरोपी की हुई गिरफ्तारी
डालमियानगर पुलिस ने शराब के मामले में फरार आरोपी को घर से गिरफ्तार किया, थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि फरवरी 2021 मे सिधौली गांव के बधार पुआल के गांज मे छिपा कर 250 लिटर शराब को बरामद किया गया था, उसी समय से प्राथमिकी अभियुक्त सिधौली निवासी विकास यादव नामक धंधेबाज को उसके घर से रविवार की देर शाम को गिरफ्तार किया, सोमवार को जेल भेज दिया गया.
शराब तस्कर और शराबियों की हुई गिरफ्तारी
डिहरी मुफस्सिल थाने की पुलिस ने रविवार की देर शाम को तेंदुआ दुसाधी गांव में छापेमारी कर 6 लिटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तेंदुआ दुसाधी गांव के निवासी प्रमोद सिंह नामक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. वहीं दूसरी तरफ दो शराबीयो को गिरफ्तार किया गया एक शराबी डेहरी थाना क्षेत्र के राजपुतान मुहल्ला के निवासी अवधेश सिंह, दुसरा अमझौर थाना झेत्र के सुपा सराय निवासी गुड्डू राम नामक शराबियो को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया.
सोन कला केंद्र ने मैट्रिक के टॉपर को सोमवार को सम्मानित किया
जिले के अग्रणी सांस्कृतिक मंच सोन कला केंद्र द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में टॉप पर रहे जिले के 7 छात्र छात्राओं के दिव्य सम्मान समारोह में हृदय रोग विशेषज्ञ व स्वर्ण कला केंद्र के संरक्षक डॉ एस बी प्रसाद ने कहा कि इन लोगों ने बिहार के पटल पर अटल छाप छोड़ी है ।इन को सम्मान देते हुए सोन कला केंद्र दौरान गौरवान्वित महसूस कर रहा है ।पूर्व विधायक व केंद्र के संरक्षक इंजीनियर सतनारायण सिंह यादव व सन बीम पब्लिक स्कूल के निदेशक व केंद्र के संरक्षक राजीव रंजन उर्फ पन्नू जी ने बच्चों व उनके माता-पिता को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा घोषणा की कि छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की जरूरत होगी तो सोन कला केंद्र हर परिस्थिति में उनके साथ है ।
अधिवक्ताओं में वर्चुअल कोर्ट शुरू होने से रोष
डेहरी के अधिवक्ताओं ने वर्चुअल कोर्ट शुरू होने पर इससे रोजी रोटी पर संकट छाने की संभावना व्यक्त की है. वरिष्ठ अधिवक्ता उमाशंकर पांडे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 10 महीने तक रोजगार का संकट झेलने वाले वकील इस आदेश से काफी रोष में हैं.
डेहरी अनुमंडलाधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन
रामनवमी पुजा के आयोजन के संबंध में डेहरी अनुमंडलाधिकारी कार्यालय में एसडीओ ने संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की.