डिहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् डेहरी नगर इकाई द्वारा छात्र छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए अनोखी पहल सामने आयी है । अभाविप डेहरी नगर इकाई द्वारा नगर मंत्री आदित्य पटेल की अध्यक्षता में डेहरी प्रखंड के गंगौंली पंचायत के गंगौंली गांव में छात्र पंचायत लगाया गया । इस छात्र पंचायत में मुख्य रूप से अभाविप वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय संयोजक यश उपाध्याय उपस्थित हुए । इस छात्र पंचायत में छात्रों ने शैक्षणिक असुविधाओं एवं परेशानियों को छात्र नेताओ के समक्ष रखा । छात्रों ने कहा की हमारे पंचायत के छात्र छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है ,पर बहुत सारी बुनियादी सुविधाएं न मिल पाने से छात्र छात्रा अपनी पढ़ाई छोड़ देते है । एक तो हमारे गांव में ना कोई पुस्तकालय है ना ही सभी छात्र छात्रा को वैसी पुस्तके मिल पाती है जिससे वो अपने प्रतिभा को निखार सके । छात्रों ने अन्य शैक्षणिक मुद्दे एवं परेशानियों से फिर छात्र नेताओ को रूबरू कराया ।
उक्त विषय में बात करते हुए विश्वविद्यालय संयोजक यश उपाध्याय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् सदैव समाज हित, राष्ट्रहित एवं छात्रहित में कार्य करने वाला एक अनुशासित छात्र संगठन है जो विशेष कर छात्र छात्राओं से जुड़े मुद्दे उठाकर उनके निवारण हेतु प्रयासरत रहती है । हम देखते की ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र छात्राओं को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पाती है एवं अन्य शैक्षणिक परेशानियों से वो जूझते रहते है इसलिए अभाविप ने ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले छात्र छात्राओं के समस्याओं को लेकर पंचायत स्तर पर छात्र पंचायत लगाने की योजना बनाई है जिसके तहत आज यह छात्र पंचायत लगी है । यहां आकर आज पता चला कि सरकार सिर्फ युवाओं एवं छात्र छात्राओं पर गंदी राजनीत कर सिर्फ अपना राजनीतिक रोटियां सकती है । आजादी के इतने साल बाद भी जहां सरकार लोकसभा ,विधानसभा, एवं पंचायती चुनाव में करोड़ों रुपया खर्चा करती है वो आज तक पंचायत में एक पुस्तकालय ना बना पाई है ना ही सरकार के जनप्रतिनिधि छात्र छात्राओं तक पढ़ने हेतु पुस्तिका पहुंचा पाते है । सभी छात्र छात्राओं एवं युवाओं के नाम पर राजनीत करते है पर इनकी शैक्षणिक समस्याओं को निवारण ना तो सरकार करती हैं ना जनप्रतिनिधि ।