डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। वर्चुअल कोर्ट शुरू होने से नाराज वकीलों ने डेहरी अनुमंडल विधिक संघ के परिसर में मंगलवार को धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय ने की। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण कोर्ट का कार्य पूरी तरह प्रभावित है। जिससे वकीलों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। वर्चुअल तरीके से कोर्ट के संचालन से उनकी यह समस्या काफी बढ़ गई है। इसके अलावा उनकी आर्थिक स्थिति भयावह होते जा रही है। इस दौरान वकीलों ने फीजिकल तरीके से कोर्ट के संचालन की अनुमति देने की मांग की। जिससे न्याय कार्य बिना किसी बाधा के संचालित हो सके और वकीलों की समस्या भी सुलझ सके।
इस धरने में मिथलेश सिंहा, कमल सिन्हा, रामनाथ राय, कमलेश कुमार, मुकेश प्रसाद, सुमेश्वर सिंह, उमेश यादव, मनिषा दूबे, विनोद कुमार सिंह, कन्हैया मिश्रा, संतोष सिंह, संजय सिंह, पीपी दूबे, बिजेंद्र पांडेय, हरिद्वार सिंह सहित बड़ी संख्या में वकील मौजूद थे।