रोहतास जिले के एसपी आशीष भारती और 29वीं वाहिनी गया के कमाडेंट परमजीत सिंह के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ की घटना को देखते हुए रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड में तैनात एसएसबी अलर्ट मोड पर है. असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार के नेतृत्व में नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी है. इस दौरा पहाड़ी और जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते के चहलकदमी की जानकारी मिलने के बाद उनकी तलाश के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि रोहतास जिले का यह इलाका नक्सलियों के आतंक से लंबे समय तक प्रभावित रहा है. अब छत्तीसगढ़ में घटना के बाद पूरे इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एसएसबी ने इस साल पांच कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इसके अलावा जनकल्याणकारी कार्यों में भी लगातार सक्रिय रही है.
रिपोर्ट: विजय कुमार पाठक, संवाददाता, नौहट्टा (रोहतास)