डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के दरिहट थाना क्षेत्र के धरहरा गांव की रहने वाली रीना (काल्पनिक नाम) ने महिला आयोग से महिला थाने पर एफआईआर दर्ज नहीं करने और आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि वो आरा की रहने वाली है। पिछले साल अप्रैल महीने में हिन्दु रीति के साथ उनकी परिवार के सहमति से शादी हुई थी। इस दौरान उनके पिता ने समर्थ के अनुसार पैसे, गहना औऱ अन्य सामान दिया था। लेकिन बिदाई के अगले दिन से ससुराल में दहेज की मांग पर उत्पीड़न किया जाने लगा। पीड़ित महिला का आरोप है कि पति ने प्रताड़ना शुरू कर दी। इसी क्रम में मारपीट के दौरान घायल होने के बाद उसने सरकारी अस्पताल में इलाज भी कराया। महिला का आरोप है कि उनके पति ने दो शादियां पहले भी कर रखी है। जिसमें पारिवारिक न्यायलय, बक्सर में मामला चल रहा है।
महिला ने पति के उपर बुलेट औऱ दो लाख नगद की मांग को लेकर उप्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाया है कि उनके पति ने इसी साल फरवरी महीने में बिक्रमगंज के अस्कामिनी मंदिर में चौथी शादी कर ली। उसका कहना है कि इस मामले में आरा थाना और महिला थाने में शिकायत की गई। लेकिन इस पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।