डिजिटल टीम, डिहरी-ऑन-सोन। डिहरी थाना के कैनाल रोड में बुधवार देर शाम को पुलिस ने बोलेरो गाड़ी से भारी मात्रा स्प्रीट बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। उसी ने यह बरामदगी की है। एसपी आशीष भारती ने बताया कि कैनाल रोड के पास संदिग्ध बोलेरो जेएच03 एबी 6662 की जांच की गई। गाड़ी से 35 लीटर का 12 डब्बे में कुल 420 लीटर स्प्रीट बरामद किया गया। इस दौरान डेहरी, डालमियानगर और डिहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी शामिल थे। एसपी ने बताया कि विशेष पुलिस दल को सूचना मिलने पर तत्काल घेराबंदी कर वाहन चेकिंग कराने का निर्देश दिया गया।
इसी क्रम में कैनाल रोड के पास इस दौरान जांच के क्रम में लाईनर का काम कर रहे एक स्विफ्ट डिजायर के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें गया के बाराचट्टी के रहने वाले राहुल कुमार, झारखंड के पलामू के नावाबजार के रहने वाले अभिषेक पांडेय, रांची के नोहारगंज के रहने वाले शिवा कुमार, रांची के कोकर इलाके के रहने वाले नितेश कुमार, रांची जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के साहिफ शामिल है। एसपी के अनुसार, 6 मोबाइल के साथ दोनों वाहन को भी जप्त कर लिया गया है। इस संबंध में डिहरी थाने में मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है।