डेहरी ऑन सोन रोहतास। राजद के वरिष्ठ नेता और एमएलसी के टिकट की दावेदारी करने वाले रामनाथ यादव ने डेहरी विधायक फते बहादूर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं। नासरीगंज में आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में डेहरी विधायक नहीं पहुंचे थे। जिसके बाद इस तरह के आरोप लगाए गए हैं। मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि विधायक टालमटोल वाला रवैया अपनाते हैं। इस कारण आरजेडी के कार्यकर्ता और समर्थक उनपर काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से भी शिकायत की गई है। आरजेडी नेता ने कहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले डेहरी विधायक को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नासरीगंज में आयोजित कार्यक्रम में विधायक अरुण कुमार, विजय कुमार मंडल, अनीता देवी सहित कई नेता मौजूद रहे। जिससे साफ होता है कि वे पार्टी के साथ साथ लालू के कदमों को मजबूत करने वालों के खिलाफ भी काम कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक डेहरी विधायक से इस मामले में संपर्क का प्रयास किया गया। लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो पाई।
आरजेडी के कई नेताओं ने जताया विरोध
इसका विरोध करने वालों में जिला परिषद अध्यक्ष नथुनी पासवान, राजद के जिला अध्यक्ष गिरजा चौधरी, प्रधान महासचिव राज किशोर सिंह, नकीब अहमद, पूर्व मुखिया नंद यादव, राजद जिला महासचिव नंदकेश्वर सिंह उर्फ ननकू सिंह, दलित प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पिंटू राम, हरेराम मुखिया अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अमरेन्दर पाल, राजद के वरिष्ठ नेता श्याम राज सिंह यादव शामिल हैं।