डिजिटल टीम, पटना। केंद्र सरकार के निर्देश पर बिहार को कोरोना टीका के 5 लाख डोज मंगलवार को उपलब्ध कराया गय़ा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि टीका के पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उसे जिलों में भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि प्रदेश को दो साख डोज कोवैक्सीन और तीन लाख डोज कोविशिल्ड प्राप्त हुआ है। जिसे सबसे पहलवे एनएमसीएच स्थित राज्य औषधि भंडार ले जाया गया। जिसके बाद हर जिलों में मांग के अनुसार भेजा गया है। गौरतलब है कि राज्य में 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जा रहा है। जिसका बुधवार को समापन है।