डेहरी शहर में अंबेडकर जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न संगठनों ने किया। ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी युनियन डेहरी शाखा द्वारा आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए ईसीआरकेयू के उपाध्यक्ष, लेखक व समाजसेवी बीरेन्द्र पासवान ने कहा कि वे आधुनिक भारत के निर्माताओं में से एक माने जाते हैं जो सभी के समान अवसर देने की बात करते थे। उन्होंने कहा कि उनका मानना था कि कुछ संवैधानिक अधिकार देने मात्र से जनतंत्र की नींव पक्की नहीं होती। इस दौरान ईसीआरकेयू के केन्द्रीय सहायक महामंत्री रमेश चंद्रा ने” वर्तमान समय में अम्बेडकर के विचारों का महत्व “विषय पर अपनी विचार रखते हुए कहा कि अम्बेडकर समानता को लेकर काफी प्रतिबद्ध थे। उनका मानना था कि समानता का अधिकार धर्म और जाति से ऊपर होना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को विकास के समान अवसर उपलब्ध कराना किसी भी समाज की प्रथम और अंतिम नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।
इस दौरान ईसीआरकेयू के सचिव एस पी सिंह एव एससी-एसटी एसोसिएशन के नेता व सीनियर सेक्शन इंजीनियर सरोज कुमार, ईसीआरकेयू के युवा कार्यकारी उपाध्यक्ष देव कुमार राम, आई एन सिंह, सहायक सचिव संजय मंडल , विश्वनाथ कुमार, अजीत जेम्स उदय प्रकाश ,प्रमोद यादव,अमरेश यादव, रवि गुप्ता,मुश्ताक अंसारी,शशिभूषण, रवि रंजन सिंह, सहित कई रेलकर्मी उपस्थित थे।
वहीं एक अन्य कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता विनय चंचल ने भारत के नव निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बाबा साहेब के विचारों से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में हर राजनीतिक दल वोट बैंक को अपनी तरफ करने के लिए राजनीतिक नैतिकता एवं सामाजिकता की दुहाई देते हैं, लेकिन सत्ता प्राप्ति के पश्चात इन सिद्धांतों को अमल में नहीं लाते हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए उद्योगपति कर्ता संजय पासवान ने कहा कि अम्बेडकर समानता को लेकर काफी प्रतिबद्ध थे। उनका मानना था कि समानता का अधिकार धर्म और जाति से ऊपर होना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को विकास के समान अवसर उपलब्ध कराना किसी भी समाज की प्रथम और अंतिम नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।
भीम आर्मी के जिला प्रभारी अमित कुमार एवं बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के मंत्री जनार्दन पासवान ने कहा कि डॉ अम्बेडकर के शिक्षा संबंधित विचार आज शिक्षा प्रणाली के आदर्श रूप माने जाते हैं। उन्हीं के विचारों का प्रभाव है कि आज संविधान में शिक्षा के प्रसार में जातिगत, भौगोलिक व आर्थिक असमानताएँ बाधक न बन सके, इसके लिए मूलअधिकार के अनुच्छेद 21-A के तहत शिक्षा के अधिकार का प्रावधान किया गया है। कार्यक्रम के अध्यक्षता मदन चंद्रवंशी ने की। इस दौरान चेनारी विधानसभा के प्रत्याशी रहे मुंगेरी पासवान, एससी-एसटी कर्मचारी संघ के अनुमंडल अध्यक्ष शंशाक शेखर पासवान, बैंक मैनेजर लाल बाबु पासवान,मुरलीधर,संजय कुमार, जय शंकर प्रसाद,आनंद कुमार, गणेश पाल, गंगासागर ,बैरिस्टर सिंह, अमरनाथ यादव,सोहैल अहमद, पीर मोहम्मद, सोऐब खान ,शशि कुमार, सोना केसरी,छठु सिंह, अशोक राज,काश्मीर पासवान, शोभा च॔द्रवंशी,रौशनी शर्मा,प्रमोद महतो ,अरूण शर्मा, दीपक शर्मा,मोद नारायण पटेल,अनिल पटेल,अरूण रावत,अरविंद चक्रवर्ती, जयप्रकाश पासवान,नरेन्द्र कुमार दास,रामनाथ पासवान, सहित कई लोग कार्यक्रम में मौजूद थे।
एक अन्य कार्यक्रम का आयोजन शहर के पानी टंकी इलाके में बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया। इस दौरान भीमराव अंबेडकर और ज्योतिबा फूले की जयंती संयुक्त तौर पर मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बामसेफ के जिला उपाध्यक्ष अशोक पटेल ने किया। वक्ताओं ने वंचित समाज के विकास के लिए संविधान निर्माता बाबा साहेब और समाज सुधारक ज्योतिबा फूले के कार्यों को वर्तमान भारत के निर्माण के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया। कहा कि अंबेडकर के कार्यों की बदौलत ही आज वर्तमान भारत में सभी वर्गों को विकास में भागीदारी संभव हो पाई है। इस दौरान भैया राम भारती, शिव गांधी, सुमन कुमार, सुनील पाल के अलावा राजनीतिक दलों के नेता और सामाजिक संगठनों के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
इसके अलावा बीजेपी की डेहरी नगर इकाई ने अंबेडकर नगर में उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि हमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन से सीख लेनी चाहिए तथा उनके बताए हुए मार्ग पर हम सभी को चलने की जरुरत है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला के महामंत्री शशि भूषण प्रसाद, जिला प्रवक्ता प्रकाश गोस्वामी, डेहरी के पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह, डेहरी नगर महामंत्री कुंवर सिंह, उपाध्यक्ष वीर बसंत लाल, सुनील कुमार पाठक, रेनू देवी, शशि शेखर, नगर मंत्री भोला लालदास, गुड्डू विश्वकर्मा, सोनू सिंह, धनजी यादव, रवि पासवान और अशोक पासवान मौजूद रहे.