संवाददाता, रोहतास। अंबेडकर जयंती के मौके पर हाईस्कूल रसूलपुर के टॉपर छात्रों को बुधवार को सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले करीब चार दर्जन छात्र को सम्मानित किया गया। जिसमें विद्या निकेतन, तिलौथू, एसजी बॉस बाल विकास विद्यालय, बंजारी, सरस्वती ज्ञान मंदिर, पहलेजा के छात्र शामिल थे। कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए सभी शिक्षक और छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानाचार्य सहित प्रबंधकारिणी के सदस्यों ने संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण किया। जिसके बाद छात्रों को सम्मानित कर उनके अथक प्रयास की सराहना की गई। कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक अनिकेत कुमार ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना दी गई।
इस दौरान अध्यक्ष सतेंद्र कुमार सिंह, विरेंद्र कुमार सिंह, बबन सिंह, विरेंद्र प्रसाद, पूर्व मुखिया सिद्धेश्वर कुमार ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में अंबेडकर का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने देश और समाज को रास्ता दिखलाने का प्रयास किया था। वक्ताओं ने कहा कि 1982 में स्थापित स्कूल ने इस इलाके में शिक्षा का अलख जगाने का काम किया है। इस दौरान प्रधानाचार्य राजीव कुमार मिश्र ने कहा कि विद्यालय के प्रगति के पीछे स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधियों का लगातार मिलने वाला सहयोग है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और संस्कार के साथ साथ अनुशासन ने छात्रों की प्रगति में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस दौरान शिक्षक भागीरथी कुमार, अक्षय लाल सिंह, स्वीटी कुमारी, जितेंद्र कुमार, अविनाश कुमार, पूजा कुमारी, उर्मिला कुंवर, धनंजय कुमार, हरिनारायण चौधरी और कर्मी मौजूद रहे।