डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। सोशल डिस्टेसिग का पालन करते हुए अकोढी गोला बाजार स्थित बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर जी की आदमकद प्रतिमा पर दलित अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में डा अम्बेडकर जी के जन्म दिन पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। सभी ने कहा कि बाबा साहेब ने भारत के सभी लोगों के लिए संविधान के माध्यम से समानता का अधिकार व समान न्याय का अवसर उपलब्ध कराया।आज इन दी हुई अवसर को समाज में स्थापित करना एक बड़ी चुनौती के रूप में दिखती है। संविधान के महत्व को समाज में स्थापित करना होगा। माल्यार्पण करने वालो में अर्जून पासवान, सुदामा पासवान, सुदर्शन पासवान,दशरथ पासवान,उदय सिंह सरपंच, प्रमिला देवी सरपंच, बिपिन बिहारी गुप्ता मुखिया, अयोध्या राम आदि मौजूद थे।