डेहरी ऑन सोन। जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने बुधवार को 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 10 आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है ।इस दौरान सात वारंटो का निष्पादन किया गया तथा एक कुर्की जब्ती की गई। अवैध बालू गिट्टी लदा 29 ट्रक नौ ट्रैक्टर एक मोटरसाइकिल तथा 16 लीटर विदेशी शराब जप्त की गई है ।वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 28 वाहन मालिकों से ₹15500 मास्क चेकिंग के दौरान 70 लोगों से ₹3500 जुर्माना के तौर पर वसूल किए गए हैं।