डेहरी ऑन सोन (रोहतास) आदित्य मल्टी कॉम के एमडी सह राजद एमएलसी प्रत्याशी रामनाथ सिंह यादव ने अपने गॉधी नगर स्थित कार्यालय पर डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती अपने राजद कार्यकर्ताओं के साथ संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव मनाया। उन्होने कहा कि बाबा साहब एक महान विद्वान, समाज सुधारक बताया। बाबा साहब ने जीवनभर समानता के लिए किया संर्घष। इन्होंने उच्च शिक्षा ग्रहण कर भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाते हुए स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय संविधान लिखने का कार्य किया बाबा साहब ने हर भारतीय के लिए संविधान लिखा तथा उसमें सभी वर्ग के लोगों के हितों को ख्याल रखते हुए उनके अधिकार और कर्तव्य की वर्णन किया. बाबा साहब सर्वोच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले पहले भारतीय हैं.
मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता नंदकेश्वर यादव, जिप अध्यक्ष नथुनी पासवान, राजकिशोर सिंह, नंद यादव, श्याम राज यादव, मोहम्मद नकीब अहमद, जनार्दन यादव, ललन सिंह यादव, महफुज अंसारी, निजाम हुसैन, संजय सोनी, अमन पांडेय, बुचुल सिंह, मनोज गुप्ता, दारा यादव, बेशलाल यादव, धनजी यादव, प्रमोद कुमार, रामबदन सिंह, दशरथ सिंह , दारा यादव बिरेंदर कुशवाहा, पिंटू राम अनतू पाल सराफत राईन सहित अन्य लोग शामिल थे।