डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस पूर्ण शराबबंदी लागू कराने के लिए विशेष समकालीन अभियान चला रही है । इसी क्रम में बुधवार (14 अप्रैल) को एसपी रोहतास तो मिली गुप्त जानकारी के बाद नोखा थाने के कुशही गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान शराब बिक्रेता विनय कुमार को 180 एमएल की 90 व्हिस्की शराब एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में नोखा थाने में मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा गुरुवार को कोचस थाना क्षेत्र के कपसिया में ऋषि कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास 180ml का 331 बोतल कुल-59।58 लीटर सुपर स्पीड व्हिस्की शराब बरामद हुई। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा दिनारा थाना अंतर्गत चमराहा गांव में वाहन से भारी मात्रा में शराब ले जाने की जानकारी मिली थी। पुलिस अधिकारी ने मौके पर एक संदिग्ध मारुति सुजुकी सेलेरियो कार की तलाशी ली। /जांच के क्रम में 8 ml वाली सुपर स्पीड व्हिस्की करीब 71.640 लीटर शराब बरामद किया गया।