डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी शहर के शॉपिंग मॉल और दुकानों में शनिवार को अग्निशमन विभाग के अधिकारी पहुंचे। पूरे बिहार में चल रहे जागरूकता अभियान के तीसरे दिन उन्होंने बिजली से लगाने वाले आग और उसके बचाव के तरीके की लोगों को जानकारी दी। इस दौरान वे सभी सिनेमा रोज के स्थानीय कपड़ा दुकान भी पहुंचे। विभाग के अधिकारी मुखिया राम ने जानकारी देते हुए लोगों को सतर्कता बरतने को भी कहा। विभागीय अधिकारी ने कहा कि दुकान और मॉल में लोगों की सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित करनी है। इसके लिए जरुरी है आप सतर्कता बरते। उन्होंने कहा कि शॉर्ट सर्किट होने के बाद किस तरह से बचाव करना है इसके बारे में लोगों को बताया। अधिकारी ने कहा कि लोगों को अपने घर या दुकानों में निश्चित तौर पर आईएसआई प्रमाणित बिजली उपकरणों का ही प्रयोग करना चाहिए।