डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी नगर थाना में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान मौजूद अधिकारियों ने कोरोना गाइडलाइन्स के अनुसार सभी को छठ और रामनवनी का त्योहार मनाने को कहा। बजरंग दल और पुजा समिति ने इससे सहमति जताई है। बैठक के दौरान शहर के गणमान्य लोगों के अलावा राजनीतिक दलों के नेता और सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद थे। अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि चैत्र छठ के दौरान लोगों को घरों में रहकर ही अर्घ्य देना है। इसके अलावा रामनवमी का किसी भी तरह का जुलुस नहीं निकलने जा रहा है। बैठक के दौरान बजरंग दल, पुजा समिति ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा सर्वोपरी है। इस दौरान एएसपी ने कहा कि डेहरी की धरती सदैव शांति और कानून व्यवस्था के पालन करने के लिए जानी जाती है। यहां के लोगों ने हमेशा सांप्रदायिकता को हराने और वैमनस्व से दूर रहकर आपसी प्रेम से त्योहारों को मनाया है। उन्होंने कहा कि इस विपरित परिस्थिति में भी आम लोगों के सहयोग की जरुरत है। उन्होंने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। इसके अलावा घर से निकलने से पहले मास्क जरुर पहने। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस को कानून व्यवस्था पर लगाम लगाने के लिए जनसहयोग अपेक्षित है।
बैठक में सीओ अनामिका कुमारी, सिटी मैनेजर, बीजेपी नेता कुंवर सिंह, संजय सिंह उर्फ बालाजी, आरजेडी नेता शाहनवाज खान, बीजेपी नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, पीर मोहम्मद राईन, दिनेश निषाद, आरजेडी नगर अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी, आदित्य पटेल, अर्जुन प्रसाद केशरी, पत्रकार मदन कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।