नौहट्टा प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल हॉस्पिटल में चार साल बाद एक्सरे मशीन फिर से शुरू किया गया। इस मौके पर मैनेजर गणेश प्रसाद के देख रेख मे एक कार्यक्रम आयोजित हुई। इसका उद्घाटन चिकित्सा प्रभारी मुकेश कुमार ने दीप जलाकर व फीता काटकर किया। चार साल से एक्सरे मशीन बंद होने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी। इसके लिए लोगों को डेहरी या सासाराम जाना पड़ता था। जिससे आर्थिक नुकसान के अलावा समय भी जाया होता था। अब यहां निशुल्क एक्सरे का लाभ मरीज उठा सकेंगे।
एक अन्य खबर के अनुसार, स्थानीय बीडीओ अनुराद आदित्य ने प्रखण्ड कार्यालय मे पंचायत सचिव व कर्मियों के साथ शुक्रवार को बैठक की। इस दौरान उन्होंने विकास योजनाओं के दौरान कई लोगों को फटकार भी लगाई। बताया जा रहा है कि बैठक में सात निश्चय योजना की समीक्षा हो रही थी। जिसमें पंचायत सचिवों को
योजनाओं का मापी पुस्तिका अपलोड नहीं कराने पर फटकार लगायी गयी। पंचायत सेवको को दस दिनों के अंदर इसे अपलोड करने का निर्देश दिया। अथवा विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा करने की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नलजल योजना नली गली योजना की समीक्षा के दौरान में लक्ष्य के अनुरूप संतोषजनक कार्य प्रगति नहीं होने पर कर्मियों को कड़ी डांट पिलाई गई। बीडीओ ने निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल का जल एवम पक्का नाली गली के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया । बीडीओ अनुराग ने विकास योजनाओं का लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया है।
रिपोर्ट: विजय कुमार पाठक, संवाददाता, नौहट्टा (रोहतास)