संवाददाता, डेहरी-ऑन-सोन/नौहट्टा। रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान 75 लीटर शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने भदारा पंचायत के सरैया बधार में छापेमारी की थी। इस दौरान थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की गई। एसपी आशीष भारती के अनुसार तीन आरोपी दया मुसहर, लालबाबु मुसहर, बलि मुसहर डोमा को महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि ये आरोपी खैरवा खुर्द गांव के रहने वाले हैं । पुलिस को खैरवा खुर्द गांव में महुआ शराब के बिक्री होने की जानकारी मिली थी। थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा अपने दलबल के साथ सरैया बधार पहुंचे। जहां से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
एसपी आशीष भारती ने बताया कि दरिहट थाना क्षेत्र से महुआ शराब बिक्री के लिए ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 10 लीटर महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। एसपी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।