डिजिटल टीम, रांची। झारखंड में आयोजित होने वाले सभी एग्जाम को कोरोना के कारण स्थगित करने की मांग हो रही है। इस संबंध में झारखंड छात्र संघ ने जेपीएससी, जैक, जेएसएफसी के अध्यक्ष को पत्र लिखा है। संघ के अध्यक्ष एस अली ने मीडियाकर्मियों को कहा कि जेपीएससी के संयुक्त असैनिक (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 21 मई को होने जा रहा है। जबकि जैक 23 अप्रैल से प्राइमरी शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा और चार मई से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आयोजित होने जा रही है। वहीं, झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल 19 अप्रैल से डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। संघ का कहना है कि फिलहाल कोरोना के कारण पूरे देश में संकट की स्थिति है। जिसको देखते हुए परीक्षार्थियों की भी सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए। कहा कि इसी दृष्टिकोण से इन सभी एग्जाम को फिलहाल की परिस्थिति में स्थगित करना चाहिए।