डिजिटल टीम, पटना। बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ ने प्रदेश के मुख्य सचिव से पंचायत निर्वाचन चुनाव को कोरोना आपदा को देखते हुए स्थगित करने की मांग की है। इस संबंध में संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने एक शुक्रवार को एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान परिस्थिति में प्रखंड और अंचल के सभी पदाधिकारी कोरोना आपदा प्रबंधन में 24 घंटे कार्यरत हैं। इसके अलावा कई कर्मी कोरोना संक्रमित भी हैं। इससे कर्मियों और अधिकारियों के कोरोना के चपेट में आने की काफी संभावना रहेगी। कहा गया है कि नामांकन, मतदान और मतगणना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना संभव नहीं हो पाता है। इससे चुनाव में सहभागिता रखने वाले वोटर, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के अलावा सभी प्रतिभागियों के संक्रमित होने की संभावना काफी बढ़ सकती है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 12 अप्रैल को बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने सहकारी समिति के निर्वाचन कार्यक्रम को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है। संघ ने आपदा के सामान्य होने तक पंचायत चुनाव को स्थगित करने की मांग की है।