डेहरी ऑन सोन. गरीबों शोषित और वंचितों के मसीहा राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को न्यायालय द्वारा जमानत मिलने पर बिहार झारखंड सहित पूरे देश में खुशी की लहर है. उक्त बातें राजद के वरिष्ठ नेता एमएलसी के भावी प्रत्याशी रामनाथ सिंह यादव ने स्थानीय गांधी नगर स्थित अपने कार्यालय में राजद कार्यकर्ताओं के साथ लड्डू खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहीं। उन्होंने न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए कहा कि न्याय की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है पर कोरो ना प्रोटोकॉल को देखते हुए सड़कों पर खुशियां नहीं मनाई जा सकती, उन्होंने कहा कि आज बिहार ही नहीं पूरे देश में लालू जी के चाहने वालों में खुशी की लहर है। लालू जी की जमानत उस समय मिल रही है जब एक साथ रामनवमी और रमजान का पर्व है लालू जी सामाजिक न्याय के सभी वर्गों के नेता है। वरिष्ठ अधिवक्ता अमरनाथ यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और प्रदेश के चर्चित चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की न्यायालय द्वारा जमानत याचिका मंजूर किए जाने के बाद जेल से शीघ्र होने वाली रिहाई की खुशी में अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमें न्याय मिलने का भरोसा था लालू प्रसाद यादव अपनी आधी सजा काट चुके हैं हाईकोर्ट ने इसी आधार पर जमानत दी है आज लालू जी सवा 3 साल बाद रिहा होंगे।
नेताओं कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर न्यायालय के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यकर्ताओं ने खुशी में लालू यादव जिंदाबाद रामनाथ यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इस मौके पर वरिष्ठ नेता श्याम राज यादव नंद केश्वर सिंह,नंदजी यादव, जितेंद्र यादव, शिवपूजन शास्त्री, संजय यादव, पिंटू राम, सुरेंद्र यादव विपिन यादव वरिष्ठ अधिवक्ता अमरनाथ यादव धनंजय यादव श्री भगवान यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, आरजेडी के नगर अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी, विनय चंचल, विधायक फते बहादूर सिंह, धीरज चौधरी, कलावती चौधरी, विधायक भीम सिंह, कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा सहित कई कार्यकर्ताओं ने कोर्ट के इस निर्णय का स्वागत किया है.