डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस का शराब बिक्री के खिलाफ विशेष समकालीन अभियान जारी है। एसपी आशीष भारती ने बताया कि रविवार को नोखा थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में मोटरसाइकिल से शराब तस्करी कर ले जाने की सूचना मिली। पुलिस ने इसी गांव के धर्मेंद्र चौधरी को दस लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। वहीं, डिहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेंदुआ टोला बधार में अवैध महुआ शराब के निर्माण और बिक्री की जानकारी मिली थी। इस दौरान छापेमारी में 400 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। एसपी के अनुसार, इसे विनष्ट किया गया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के छापेमारी जारी है।
पुलिस कप्तान ने आम लोगों से की ये अपील
रोहतास एसपी ने जिले में पूर्ण शराबबंदी सख्ती से लागू करने के लिए आम लोगों का सहयोग मांगा है। एसपी ने कहा है कि शराबबंदी के संबंधित जानकारी और सूचना एसपी को दें। एसपी ने कहा कि उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस इस पर कार्रवाई करेगी।