रामगढ़ (कैमूर)। कोरोना वायरस का कहर प्रदेश में बढ़ता जा रहा है। इसकी चपेट में जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आरके सोनी भी आ गएं। 42 साल के सोनी की मौत कोरोना से रविवार सुबह हो गई। बताया जा रहा है कि वे पिछले एक सप्ताह से पीड़ित थे। जिसके बाद उन्हें बनारस के बीएचयू में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। आपको बता दें कि जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों को इससे बचने के लिए गाइडलाइन्स का पालन करने का अनुरोध किया जा रहा है। बिहार सरकार ने इसके लिए नए सख्त नियम भी लागू कर रखे हैं। आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध किया जा रहा है। साथ ही अपील की गई है कि लोग मास्क पहने और जरुरत पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकले।