डिजिटल टीम, वाराणसी। पूर्व मध्य रेल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल अपने रेलकर्मियों के आश्रितों(पुत्र/पुत्रियों) को मेडिकल, इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस वगैरह जैसे उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए आर्थिक मदद देगी। साथ ही गंभीर बीमारियों से जूझ रहे रेलकर्मियों को भी बेहतर इलाज के लिए आर्थिक मदद मिलेगी। डीडीयू रेल मंडल के कार्मिक विभाग ने अपने मंडल भर के सभी शाखा अधिकारीयों को इससे जुड़ी सूचना जारी करने और आवेदन लेने संबंधी आदेश जारी किया है। सभी विभागों को अपने अधीनस्थ रेलकर्मियों से आवेदन प्राप्त कर 12 मई तक कार्मिक विभाग को आवेदन सुपूर्त करने होंगे। रेलकर्मियों के बच्चों को ऊंची शिक्षा मिल सके और ऊनके जीवन मे अशिक्षा का अंधकार मिट सके। इसके लिए डीडीयू रेल प्रशासन ने रेलकर्मियों के आश्रितों को आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है। यह राशि रेलकर्मियों के बच्चों को कर्मचारी हित निधि के माध्यम से मिलेंगी। अभी तक बच्चों की शिक्षा का बोझ रेलकर्मियों की जेब पर पडता था।
डीडीयू रेल मंडल में कार्यरत अराजत्रित कर्मचारी के पुत्र/पुत्री के तकनीकी/व्यावसायिक शिक्षा तथा अराजत्रित कर्मचारी एवं ऊनके आश्रितों के गंभीर बीमारी में चिकित्सीय सहायता के लिए रेलवे से आर्थिक मदद ली जा सकती है। रेलवे की यह भी योजना है कि मंडल में कार्यरत अराजत्रित कर्मचारी जो शत प्रतिशत विजुअली हैंडिकैप्ट हैं ,उन्हें भी रेल प्रशासन लैपटॉप देकर सम्मानित करेगी।ईसीआरकेयू के केन्द्रीय सहायक महामंत्री रमेश चंद्रा एवं संग़ठन सचिव बी बी पासवान ने कहा कि रेल प्रशासन के इस मुहिम का हम स्वागत करतें है। निसंदेह ऐसे निर्णयों से रेलकर्मियों को राहत मिलेगी।
इस संबंध में डीडीयू के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि रेलकर्मियों के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा मिले।इसके लिए रेल प्रशासन कटिबद्ध है। मंडल में कार्यरत अराजत्रित कर्मचारी अपने पुत्र/पुत्री के उच्च शिक्षा हेतू या गंभीरबीमारियों में स्वयं तथा आश्रितों को इलाज के लिए आर्थिक मदद ले सकते हैं।इस संदर्भ में आदेश निर्गत कर दिए गए हैं।