डिजिटल टीम, नई दिल्ली। दिल्ली में अगले सोमवार सुबह तक लगे लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग आनंद बिहार बस टर्मिनल के पास दिखे। हजारों लोगों की भीड़ बसों में बैठकर अपने घर जाने का इंतजार कर रही है। पिछले साल भी लॉकडाउन के दौरान इसी तरह की स्थिति देखने को मिली। पूरे देश में बस और ट्रेनें बंद थी इस कारण लाखों प्रवासी अपने अपने घरों की तरफ पैदल ही निकल पड़े थे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौत के मुंह में भी जा गिरे। लेकिन जीवन कहां रुकता है। रोजगार की तलाश में एक बार फिर प्रवासियों को वापस अपने राज्यों का रुख करना पड़ा। लेकिन लॉकडाउन की एक बार फिर घोषणा के बाद एक बार पलायन देखने को मिल रहा है।
वैसे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में एक हफ्ते की लॉकडाउन की घोषणा की। उसके बाद लोगों से यही रहने की अपील करते हुए हरसंभव मदद का भरोसा भी जताया। लेकिन आनंद बिहार आईएसबीटी पर हजारों लोगों की भीड़ वापस जाने के लिए बस खोजते नजर आ रही थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसी तरह की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर भी देखने को मिल रही है। पुलिस कर्मी भी आम लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे।