डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन। रोहतास पुलिस का अपराधियो और शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में रविवार को पूरे जिले से 10 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एसपी आशीष भारती ने सोमवार को मीडियाकर्मियों को यह जानकारी डेहरी में दी। एसपी ने बताया कि 6 वारंट का निष्पादन किया गया है। इसके अलावा 21 लीटर देशी और विदेशी शराब, 800 किलो जावा महुआ, एक मोटरसाइकिल, 06 ओवरलोडेड बालू और गिट्टी चले ट्रक, एक अपह्त और एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि 400 लीटर महुआ पास को जिला पुलिस ने विनष्ट किया है। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले के आरोप में तीन वाहनों से 2500 रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया है। एसपी के अनुसार, कोरोना संकट को देखते हुए मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान 6 लोगों से 400 जुर्माना वसूला गया।
एसपी ने बताया कि भानस थाने में शराब से संबंधित दर्ज मामले में आरोपी राजु कुमार को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं राजपुर थाना में शराब से संबंधित मामले के एक आरोपी चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी राजपुर थाना क्षेत्र के करमाही का रहने वाला है। इसके अलावा नोखा थाना में मद्दनिषेध मामले में आरोपी धर्मेंद्र भारती को पुलिस ने 10 लीटर महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी नोखा थाना के शिवपुर गांव का रहने वाला है।
एसपी के अनुसार, रोहतास थाना में शराब संबंधित मामले में आरोपी बिरेंद्र कुमार को 800 किलो महुआ और 6 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी इसी थाना क्षेत्र के रसुलपुर गांव का रहने वाला है। इसके अलावा जिले के महिला थाना में आईटी एक्ट में दर्ज मामले के अबियुक्त कृष्णा चौधरी, सुनिल चौधरी और राकेश चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि इनमें से दो आरोपी भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। जबकि तीसरा आरोपी कच्छवा थाना के मनौरी बिगहा का रहने वाला है।
चेनारी थाना में दर्ज एक मामले के आरोपी सोनु कुमार पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं काराकाट थाना में आर्म्स एक्ट में आरोपी सुरेश महतो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी के अनुसार, नटवार थान में कई धाराओं में दर्ज मामले में आरोपी राजगिरी चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी के अनुसार, आरोपी इसी थाना क्षेत्र के बिरतुआं कला का रहने वाला है।