संवाददाता, बिक्रमगंज। रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बरूना गांव के समीप दो बाईक के आमने सामने की टक्कर हो गई। इस दौरान एक बाईक पर सवार दो चचेरे भाईयों की जान चली गई। जबकि दूसरा बाईक सवार अपनी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के तुर्ती के रहने वाले बाबुधन चौधरी अपने चचरे भाई धर्मेंद्र चौधरी के साथ बाइक से अपने गांव से बिक्रमगंज आ रहे थे। इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। इस दौरान बाबुधन चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे को गंभीर हालत में बिक्रमगंज के एक निजी क्लिनीक में इलाज के लिए लाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिजन के नहीं थम रहे आंखों के आंसू
एक परिवार के दो युवकों के मौत की जानकारी मिलने के बाद तुर्ती गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।