संवाददाता, डालमियानगर। डेहरी रेलवे के पश्चिमी केबिन के पास मंगलवार को रेल लाइन पार करने के दौरान अज्ञात ट्रेन के चपेट में आ जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। जीआरपी थानाध्यक्ष बशिष्ठ सिंह ने बताया कि मृतक डालमियानगर के मथुरापुर कालोनी निवासी सुरेंद्र भगत की मानसिक स्थिति सही नहीं थी। मृतक के पुत्र का कहना है कि उनके पिता के मानसिक रोग का इलाज स्थानीय चिकित्सक के पास चल रहा था। जीआरपी ने इस मामले में यूडी केस दर्ज कर शव को सासाराम सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।