नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आईसोलेशन में जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिल रही है। उन्होंने खुद ट्ववीट कर इसकी जानकारी लोगों को दी। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उन्होंने बताया कि उन्हें कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण मौजूद हैं। राहुल ने उनसे मुलाकात करने वाले लोगों से प्रोटॉकॉल का पालन करने और सुरक्षित करने की अपील की है। आपको बता दें कि मंगलवार को ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आईसोलेशन में जाने की जानकारी मिल रही है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल के संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है। जिसके बाद दिल्ली के सीएम ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली की हालत काफी गंभीर हो गई है। दिल्ली में हर दिन बीस हजार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। दिल्ली के सीएम ने खुद लॉकडाउन की घोषणा की थी। सीएम ने प्रवासियों से दिल्ली में ही रहने की अपील की थी और भरोसा जताया था कि उन्हें किसी भी तरह समस्या यहां नहीं होने दी जाएगी।