डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। काराकाट थाना क्षेत्र में हुई हत्या के वारदात के आरोपी को 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है। एसपी आशीष भारती के अनुसार, सोमवार को काराकाट थाना क्षेत्र के चिल्हा गांव के रहने वाले जगनारायण सिंह की हत्या चंद्रमणी सिंह नामक अपराधी ने कर दी थी। एसपी के अनुसार, आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। इस मामले में काराकाट थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया। संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान मुख्य अभियुक्त चंद्रमणी सिंह (45) को गिरफ्तार किया है। एसपी के अनुसार, आरोपी के घर से वारदात में इस्तेमाल किए गए एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि आरोपी बहुआरा काली मंदिर के पास छिपा हुआ है। एसपी ने गिरफ्तारी के बाद एसडीपीओ और अन्य पुलिस कर्मियों के कार्य की प्रशंसा की है। एसपी ने कहा है कि जिले में आपराधिक वारदात में शामिल अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा। एसपी ने कहा कि आम लोगों के सहयोग और पुलिस पब्लिक समन्वय से इसपर पूरी तरह लगाम लगाई जाएगी। एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए हर जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं।