डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। कोरोना के प्रकोप से पूरा देश परेशान है। इस कारण लोगों को अपने अपने घरों में सुरक्षित रहने को कहा जा रहा है। दिग्गज राजनेता से लेकर डॉक्टर आम लोगों से बार बार यही अपील कर रहे हैं। इसी बीच बुधवार को एक दिलचस्प जानकारी मिली। बिहार के रोहतास जिले में एक शादी से पहले इस समस्या को देखते हुए घर में ही रहने की अपील की जा रही है। रेलकर्मी और सामाजिक चिंतक वीरेंद्र पासवान अकोढ़ीगोला प्रखंड के मुड़ियार पंचायत के रहने वाले हैं। उनके भतीजे सोनु कुमार की 27 अप्रैल को शादी होने वाली है। लेकिन इस बीच कोरोना के मामले पूरे इलाके में तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए उन्होंने अपने मित्रों और स्वजनों से घर में ही रहने की अपील की है।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूरी शादी सादगीपूर्ण तरीके से मनाई जाएगी। इस दौरान परिवार के लोग भी सीमित संख्या में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि करीबी लोगों और मित्रों का सुरक्षित रहना ज्यादा जरूरी है। उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया और व्हाट्सअप का सहारा लिया है। सामाजिk तौर पर सक्रिय रहने वाले वीरेंद्र पासवान का कहना है कि अगर इष्ट मित्र स्वस्थ और सुरक्षित रहें वो ज्यादा जरुरी है। उन्होंने कहा कि समस्या के टलने पर वो सभी के साथ एक बार मिल सकते हैं और पूरी जिंदादिली के साथ एक दूसरे को गले लगा सकते हैं। इसके अलावा डेहरी के राजपुतान मोहल्ले के रहने वाले मुन्ना सिंह ने भी अपने बेटे राहुल की शादी को फिलहाल कैंसिल कर दिया है। कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि परिवार के सभी लोग इस विपरित परिस्थिति में इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। जिस कारण इस तरह का निर्णय लिया गया।