डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डिहरी के नीलकोठी मुहल्ले में हुए मौसमी बोस मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 9 फऱवरी को घर वापस जाने के क्रम में उसकी हत्या हबुई थी। जिसके बाद पुलिस ने मृतका के पति के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया था। जिसमें 8 लोगों नामजद थे। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों परमानंद सरावगी, दीपक कुमार सरावगी और राकेश कुमार सरावगी को बेंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी आशीष भारती ने बुधवार को मीडियाकर्मियों को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसे गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद बेंगलुरू फरार हो गए हैं। जिसके बाद रोहतास पुलिस ने बेंगलुरू पुलिस की मदद से मंगलवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को डेहरी की कोर्ट में मंगलवार को प्रस्तुत किया गया था। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि इस मामले में 5 अपराधियों को पहले ही जेल भेज दिया गया है।