संवाददाता, डालमियानगर। रोहतास जिले के डालमियानगर पुलिस ने गुरुवार की देर रात को गुप्त सूचना पर गंगौली निवासी जोखन सिंह के पुत्र शराब तस्कर पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि 2020 , मे गंगौली गांव में मुर्गा फार्म हाउस में भारी मात्रा में बिदेस, देशी शराब करीब एक पिकप भैन शराब बरामद किया गया था। उसी समय से शराब कांड के मामले में फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को भेजा जेल।
वहीं एक अन्य खबर के अनुसार, डिहरी मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के पतपुरा निवासी रामगहन सिंह ने अपना ट्रैक्टर लेकर आ रहे थे, उसी रास्ते से भडकुडिया निवासी अजय कुमार, विकास पासवान के बीच कहासुनी हो गई ट्रैक्टर हटाने को लेकर इसी बीच अजय कुमार तथा विकास पासवान ने मारपीट कर रामगहन का सिर फोड दिया, इस सबंध मे डिहरी मुफस्सिल थाने में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराई है, पुलिस ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।