डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). डेहरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के विशेष आग्रह पर जिलाधिकारी रोहतास द्वारा डेहरी के नगर परिषद क्षेत्र के लिए दुकान खोलने एवं बंद करने के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स के सुझाव को मानते हुए जिलाधिकारी ने डेहरी के लिए एक अलग से आदेश निकाला जिसका चेंबर ऑफ कॉमर्स समेत डेहरी ऑन सोन के सभी व्यवसायियों ने खुले दिल से स्वागत किया। अनुमंडल प्रशासन ने डेहरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ एक बैठक 2 दिन पहले अनुमंडल परिसर में किया था जिसमें प्रशासन के साथ व्यवसायियों ने डेहरी ऑन सोन के लिए सप्ताह में 3 दिन दुकानों को खोलने के लिए बनाए गए रोस्टर पर आम सहमति बनी थी।
जिसमें शुक्रवार रविवार और मंगलवार को एक तरह की दुकान है और शनिवार सोमवार और बृहस्पतिवार को दूसरी तरह की दुकानों को खोलने की बात की गई थी और इस प्रस्ताव को जिलाअधिकारी के पास भेज दिया गया था जिस पर जिलाधिकारी ने विचार कर डेहरी ऑन सोन के लिए अलग से एक आदेश निकाला और डेहरी के व्यवसायियों के हित का ख्याल रखा जिस पर डेहरी के सभी व्यवसायियों ने हृदय से जिलाधिकारी महोदय का धन्यवाद किया इस बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बबल कश्यप सचिव संतोष सिंह उपाध्यक्ष सिद्धनाथ प्रसाद राज किशोरी गुप्ता रिंकू सिद्धकी प्रवीण अग्रवाल अंबुज साहू सौरभ कश्यप रवि कश्यप मोती प्रसाद गुप्ता विनय प्रताप उपेंद्र सोनी राज गुप्ता फजल इमाम आदि लोग उपस्थित रहे।