डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के नोखा थाने के गम्हरियां गांव में पिता पुत्र के उपर हुई गोलीबारी मामले का खुलासा हो गया है। एसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में तीन मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी की शाम को मुन्ना पांडेय औऱ उनके पिता पर 8-9 अपराधियों ने गोली चलाई थी। वहीं 2 फरवरी को भी गोलीबारी गी गई थी। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने तीन अभियुक्तों की पहचान की थी। जिनमें धर्मपुरा ओपी के सिसरीत गांव के रहने वाले संजय मिश्र, बबलू मिश्र और पवन मिश्र शामिल हैं। पीड़ित परिवार का आरोप था कि केस उठाने के लिए दबाव बनाने के लिए इस तरह का प्रयास किया जा रहा है। लिखित आवेदन के आधार पर नोखा थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में एक विशेष टीम का गठन किया था। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर अपराधियों को उनके धर्मपुरा ओपी अंतर्गत सिसरीत गांव से गिरफ्तार किया गया। पुलिस इस मामले में अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।