डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय डेहरी में शनिवार को सांसद निधि से अनुशंसित 1000 लीटर आरो प्लांट का उद्घाटन किया गया। इस दौरान प्रखंड प्रमुख पुनम देवी, बीडीओ अरुण कुमार सिंह, जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष प्रमोद महतो, विधानसभा प्रभारी सह छात्र नेता अरुण शर्मा, वीआईपी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लल्लू चौधरी, प्रखंड उपाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, दीपक शर्मा, अनिल बाबा संतोष कुमार मौजूद थे। प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने सांसद के विकास कार्य की योजनाओं को सराहा। उन्होने कहा कि उनकी दूरदर्शी सोच से ही आम लोगों के भलाई का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के विजन वाले जनप्रतिनिधियों की संख्या नहीं के बराबर है। जेडीयू नेता अरुण कुमार शर्मा ने बताया की कोरोना आपदा के कारण सांसद नहीं आ सके। उनके आदेश पर यह उद्घाटन किया गया है, उन्होंने कहा कि इस सुविधा का लाभ प्रखंड कार्यालाय, एसपी कार्यालय, डीआईडी ऑफिस के अलावा इस सड़क से गुजरने वाले उठा सकेंगे।