डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। वैश्विक महामारी कोरोना ने आम लोगों के लिए संकट पैदा कर दिया है। इस दौरान बार जारी गाइडलाइन्स का लोग उल्लंघन करते दिख रहे हैं। शुक्रवार को शादी कार्यक्रम में 100 से अधिक संख्या में लोगों के पाए जाने पर डेहरी के अनुमंडलाधिकारी ने जुर्माना लगाया है। उन्होंने साफ कर दिया कि इस तरह की गतिविधियां कतई बर्दाश्त नहीं होंगी। एसडीएम ने कहा कि लोगों की सुरक्षा प्रशासन के लिए पहली प्रार्थमिकता है। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। बता दें कि डेहरी में थाने चौक के सामने सम्राट होटल पर 5000रुपए का जुर्माना लगाया गया है। कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाने के आरोप में यह कार्रवाई हुई है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मेडिकल दुकानों में बड़ी संख्या में लोग सर्दी, खांसी और बुखार की दवाईंयां लेने के लिए पहुंच रहे हैं।