डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। अनुमंडल हॉस्पिटल की कुव्यवस्था को देख आरजेडी विधायक फतेह बहादूर सिंह काफी नाराज है। उन्होंने हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए है। दरअसल, सोमवार को विधायक हॉस्पिटल पहुंचे थे। इसके बाद डॉक्टरों की लापरवाही को देखकर वो भड़क गए। उन्होंने कहा कि अनुमंडल हॉस्पिटल की इंतजाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से भी बदतर है। विधायक ने कहा कि यहां इलाज भगवान भरोसे हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां तैनात कर्मी समय से हॉस्पिटल नहीं आते हैं। एक मरीज को भर्ती कराने के लिए उन्होंने वरीय अधिकारियों को भी फोन घूमाया।
विधायक का कहना है कि इसके बावजूद नतीजा सिफर निकला। उन्होंने कहा कि जिस मरीज को उन्होंने भर्ती कराया उसका सुबह तक भी बेहतर इलाज नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि आपातकालीन परिस्थिति में मरीजों को देखने की व्यवस्था नहीं है और न ही जांच की कोई व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि वो इस बात को बिहार सरकार के सामने भी रखेंगे। विधायक ने कहा कि कोरोना जैसी आफत में भी इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त योग्य़ नहीं है। उन्होंने हॉस्पिटल का प्रबंधन संभाल रहे डॉक्टरों पर अपने कार्य में कोताही बरतने का आरोप लगाया है। इस मामले में जिले के सिविल सर्जन से बातचीत करने का प्रयास किया गया। लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।