![](https://i0.wp.com/kbnews.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-09-at-5.42.34-PM-2.jpeg?fit=761%2C768&ssl=1)
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। पूरी दुनिया आपदा की इस परिस्थिति से जुझ रही है। हमने इससे निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसके साथ ही लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जरुरी प्रयास किए जा रहे हैं। इस परिस्थिति में नगर परिषद की पूरी टीम आम लोगों के साथ खड़ी है। यह बातें डेहरी-डालमियानगर नगर परिषद की मुख्य पार्षद विशाखा सिंह उर्फ विशाखा साठौन ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कंटेनमेंट जोन का निर्धारण किया गया है। इसके अलावा सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन कराने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पिछले साल के विषम परिस्थिति में नगर परिषद ने आम लोगों को भोजन घर तक मुहैया करवाया था। उन्होंने कहा कि निकाय जनप्रतिनिधि के तौर पर हमारी जिम्मेदारी है कि सभी लोगों की जरूरतों का ध्यान रखा जाए। इसके लिए हर जरुरी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम लोगों को जरुरत का राशन मिल सके औऱ उसमें विलंब न हो उसके लिए भी हमने अधिकारियों, वार्ड पार्षद और स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित किया है।
आम लोगों से की ये अपील
मुख्य पार्षद ने डेहरी-डालमियानगर नगर परिषद क्षेत्र के लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस विपरित परिस्थिति में आप सभी बिना मास्क लगाए बाहर न निकले। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का जीवन महत्वपूर्ण है और सामाजिक सरोकार इस संकट के निपटने के बाद हम कर सकते हैं।
![](https://i0.wp.com/kbnews.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-24-at-7.24.03-PM-1.jpeg?fit=734%2C722&ssl=1)