
डेहरी ऑन सोन। रोहतास जिले के दरिहट थाना क्षेत्र के दरिहट गांव में मंगलवार को एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उसका दाह संस्कार हेतु समीप के सोन नद में परिजन ले गए ।जहां दाह संस्कार के बाद स्नान करने के क्रम में सोन नद के गहरे पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक 12 साल का बालक भी है ।इस घटना के बाद उन घरो में पुनः हाहाकार मच गया हैं। वही गुस्साए ग्रामीणों द्वारा घटना का कारण सोन नद से अवैध रूप से हो रही बालू निकासी बताई जाती है । मृतको के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता मुहैया कराई जाएगी।
दरिहट थाना अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने बताया की दरिहट निवासी बसंत प्रसाद की बुजुर्ग माता का मंगलवार को निधन हो गया । जिसका दाह संस्कार हेतु परिजन समीप के सोन नद में ले गए। दाह संस्कार के बाद सभी लोगों ने बारी बारी से स्नान करना शुरू कर दिया इसी क्रम में 5 लोग सोन नद के गहरे पानी में डूबने लगे । जिसमें से 3 लोगों को वहां मौजूद लोगों द्वारा बचा लिया गया । जबकि दो लोगों को नहीं बचाया जा सका । फलतः उनकी मौत हो गई ।मृतकों में दरिहट निवासी शिवकुमार मोची के 12 वर्षीय पुत्र धनजी कुमार तथा बसंत प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया की डिहरी अंचलाधिकारी को सूचना दे दी गई है । उन्होंने बताया है कि सरकारी प्रावधान के अनुसार दोनों मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिया जाएगा।
