कोरोना संकट (Corona Crisis) ने पूरे मानवता के लिए संकट खड़ा कर रखा है। लेकिन लोगों को कई बार इस महामारी के भयावहता की पहचान नहीं हो पा रही। इस संकट से बचने के लिए सरकार लोगों से नियमों के पालन की गुहार लगा रही है। इसके बावजूद लोग बाजार, सड़कों पर और बाहर में बिना मास्क पहने निकल रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन नहीं कर रहे हैं। इनमें सभी उम्र वर्ग के लोग शामिल हैं। डेहरी (Dehri) की मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने लोगों से खुद को सुरक्षित रखने और किसी भी तरह की परेशानी होने पर डॉक्टर से मिलकर सलाह लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद 24 घंटे कार्य कर रही है। कॉम्यूनिटी किचन (Community Kitchen) के माध्यम से लोगों तक खाना पहुंच सके इसके लिए प्रयास जारी है। लेकिन लोगों को अपने घरों में सीमित रहने की जरुरत है। जिससे उनके जीवन को पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सके।
सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहने वाले सावन कुमार निषाद फिजियोथैरेपिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों पर दिख रही शांति महामारी की भयावहता को बताने के लिए काफी है। डॉक्टरों के यहां लंबी लाइन लगी हुई है। जांच केंद्रों में ऐंबुलेंस लगा लोग अपने मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। सड़क से हर घंटे गुजरने वाली ऐंबुलेंस साफ दिखा रहे हैं कि कोरोना से अब तक की लड़ाई जीती नहीं जा सकी है। निषाद ने आम लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए जरुरी है कि लोग सामाजिक सरोकार और व्यवहारिकता से फिलहाल दूर रहे। उनका मानना है कि जुलाई से पूरी परिस्थितियां सकारात्मक हो जाएगी। उससे पहले हम सभी को खुद की और परिवार के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है।
नौहट्टा के रहने वाले रमेश चंद्र चौबे ने कहा कि इस संकट के दौर में जिन्हें मदद की जरुरत है उनका ख्याल हम सभी को मिल जुलकर रखना है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक और सामाजिक तौर पर सक्रिय लोग इस कार्य में काफी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बिहार औऱ रोहतास जिले के लोगों से कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने अपील की है।
रोहतास प्रखंड के बीजेपी के नेता अजय देव ने कहा कि पहाड़ी इलाके में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। लेकिन वहां भी लोग इस वैश्विक महामारी से लड़ाई लड़ रहे हैं। ग्रामीण काफी जागरुक हैं और जरुरी गाइडलाइन्स का पूरी तरह पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस महामारी को पूरी तरह हराया जाएगा। डेहरी के पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, बीजेपी नेता संजय तिवारी, महेंद्र ओझा, अजय सिंह, डेहरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार, जगनारायण पांडेय, चंद्रगुप्त मेहरा, उपेंद्र मिश्र, राम अवतार चौधरी, मदन कुमार, राघवेंद्र सिंह, जेडीयू नेता रविंद्र नाथ सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष उपाध्याय ने भी लोगों से खुद को सुरक्षित रखने की अपील की है।
रिपोर्ट: अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन