दरिहट। विगत एक महीनों में दरिहट गांव में 50 से ज्यादा लोगों की अब तक किसी न किसी कारण से मौत हो चुकी है। वही दिन मंगलवार को भी दाह संस्कार करने गए युवक सोन नदी में नहाने के दौरान मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोगों को डुबने से बचा लिया गया। वही दरिहट गांव में मौत का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। वही गांव के बुजुर्ग लोगों का मानना है कि प्रतिदिन हो रहे मौत का कारण हो ना हो दैविक गलतियां हो सकती है। बढ़ते मौत को देखते हुए काली उपासक रमेश यादव दरिहट मां काली मंदिर परिसर में गांव के शांति व निवारण हेतु नौ दिवसीय अखंड ज्योति जला रहे है। उन्होंने अखंड ज्योति जलाने के लिए सभी लोगों से निवेदन व आग्रह करते हुए कहा कि 12 मई से 20 मई तक अखंड ज्योति में सभी लोग साथ दे।
संवाददाता: गोलू कुमार, रोहतास