डेहरी आन सोन (रोहतास)। वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई में साथ देने के लिए आस्था क्रिएचर एंड वेलफेयर सोसायटी ने सार्थक पहल की है। अब डेहरी-डालमियानगर और आस पास के लोगों को परेशानी बढ़ने पर हॉस्पिटल के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। शहर के सामाजिक संगठन आस्था क्रिएचर एंड वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से शुक्रवार को मॉडल स्कूल डालमियानगर में अस्थाई निशुल्क कोविड मेडिकल कैंप की शुरुआत की गई है। इसका उद्घाटन एसडीएम सुनील कुमार सिंह ने किया। उन्होने बताया कि संस्था के प्रतिनिधियों ने डीएम से मुलाकात की थी। जिसके बाद उन्हें प्रशासनिक स्तर पर मदद की गई। उनकी पहल मॉडल स्कूल को डेडीकेटेड हॉस्पिटल का रूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि संक्रमितों को बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए संस्था औऱ डॉक्टर की टीम को प्रोत्साहित करने की जरुरत है। इस तरह के सार्थक पहल की सराहना करनी चाहिए।
50 बेड पर मरीजों को मिलेगी इलाज की सुविधा
संस्था के अध्यक्ष विशाल प्रशांत ने कहा कि उनके संस्था के द्वारा शुरू किए गए सेंटर में मरीजों को सारी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 25 बेड से इसकी शुरुआत की गई है। इसकी क्षमता 50 बेड की जाएगी। जिससे कोरोना मरीजों को फ्री में इलाज की सुविधा मिल सके।
डॉक्टरों की टीम मरीजों का रखेगी विशेष ध्यान
संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि डॉ आनंद प्रकाश के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम बनाई गई है। इसमें आइजीआइएमएस के डॉक्टर डॉ राज आर्यन, डॉ सौरभ अपनी सेवा देंगे। उद्घाटन के दौरान थानाध्यक्ष गौतम कुमार, नप सिटी मैनेजर मनोज भारती, मॉडल स्कूल प्राचार्य डॉ आरपी शाही, प्रबंधन समिति अध्यक्ष मुकेश पांडे, राजन कुमार, धीरज सिंह,अमितेश चौधरी, अंशुमन प्रीत ,आनंद प्रकाश , रोहित कुमार, संतोष यादव ,दीपक चौधरी, विकास पांडेय, मुकेश पांडेय अमित कुमार आदि मौजूद थे।