डेहरी-ऑन-सोन। डालमियानगर के मॉडल स्कूल में शुक्रवार से कोविड सेंटर शुरू होने जा रहा है। एक एनजीओ इसकी शुरुआत कर रही है। जहां डॉक्टर्स की टीम कोविड-19 से पीड़ित मरीजों का इलाज करेगी। इसकी जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राजन राज ने बताया कि डेहरी एसडीएम इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं। आस्था क्रिएचर एंड वेलफेयर सोसायटी 50 बेड के कोरोना सेंटर को चलाने जा रही है। शुरुआत 15 बेड से होगी। जबकि एक हफ्ते के अंदर इसकी क्षमता 50 बेड की करने की योजना है। राजन ने बताया कि यहां पर मरीजों का कोविड-19 का मुफ्त इलाज होगा।
इसके साथ ही उन्हें मुफ्त मेडिसीन, खाना और ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। डॉक्टरों की टीम डॉ आनंद प्रकाश के नेतृत्व में काम करेगी। जिसमें डॉ राज आर्यन और डॉक्टर सौरभ भी अपना सहयोग देंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता सुशील पांडेय , धीरज सिंह ,अमितेश चौधरी, अंशुमन प्रीत ,आनंद प्रकाश , रोहित कुमार, संतोष यादव ,दीपक चौधरी, विकास पांडेय, मुकेश पांडेय और अमित कुमार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।