डेहरी-ऑन-सोन। डेहरी में गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम मैनेजर और डोर स्टेप के वाहन मालिक उपस्थित थे। बैठक में अनुमंडल अधिकारी ने सभी पीडीएस डीलर को लाभुको को मुफ्त में मई माह का खाद्यान्न का वितरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की कोई लाभुक इसके लिए रियायत मूल्य डीलर को नहीं देंगे। सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी इसके लिये लगातार दुकान का निरक्षण करते रहेंगे। कहा कि पीएमजी के तहत भी 5 किलो अनाज मुफ्त में पीडीएस दुकानदार लाभुक को देंगें। एसडीएम ने कहा कि संकट के इस दौर में बिहार सरकार के निर्देशों के तहत लाभूकों को राशन का आवंटन सही समय पर हो इसे सुनिश्चित किया जाएगा।