
डेहरी ऑन सोन। पुलिस द्वारा जिले में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में बुधवार को पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि करहगर थाना कांड संख्या 101 /21 के अभियुक्त रमेश सिंह को एक देशी रायफल व 250 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं चार अभियुक्तों को अन्य कांड में पकड़े गए है ।उन्होंने बताया कि इस दौरान एक बालू लदा ट्रक एक बालू लदा ट्रैक्टर 1365 लीटर देसी 198 लीटर विदेशी शराब, दो सिलेंडर एक कार भी जब्त की गई है। जबकि 5000 लीटर महुआ नष्ट किया गया है। एक कट्टा भी बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 62 वाहन मालिकों से ₹50500 तथा मास्क चेकिंग के दौरान ₹14600 जुर्माना के तौर पर वसूल किए गए हैं।
