डेहरी ऑन सोन। प्रशासनिक अधिकारियों के नाम पर फर्जी वाहन पास बनाने के मामले का खुलासा हुआ है। शनिवार को इस मामले में पुलिस ने पांच लोगो को गिरफ़्तार भी किया गया है । एसपी आशीष भारती के अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेहरी एवं अनुमंडल दंडाधिकारी डेहरी के नेतृत्व में डेहरी थाना अंतर्गत थाना चौक पर एक कंप्यूटर सेंटर दुकान एवं सुभाष नगर स्थित दो कंप्यूटर सेंटर दुकान पर छापामारी किया गया। ये सभी दुकानदार फर्जी वाहन पास अनुमंडल दण्डाधिकारी डेहरी, पूर्व जिला पदाधिकारी एवं इंसिडेंट कमांडेंट के नाम पर बना रहे थे इसमें कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है एवं तीन लैपटॉप जब किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गहराई से जांच की जा रही है और इसमें जो भी शामिल होंगे उन सभी की गिरफ्तारी किया जाएगा । कार्यपालक पदाधिकारी डेहरी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।