डेहरी। डेहरी रेल अस्पताल के अंतर्गत आने वाले तकरीबन पंद्रह हजार रेलकर्मियों एवं उनके आश्रितों को कोरोना संक्रमित होने पर अब सरकार से कोविद के लिए नामित अस्पताल नारायण मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल जमुहार में इलाज किया जाएगा।यह इलाज पुरी तरह कैसलेश होगा। रेल हॉस्पिटल डेहरी के प्रभारी सह सहायक मंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरदीप कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित रेलकर्मियों की परेशानी को देखते हुए डीडीयू रेल प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय के मार्ग-दर्शन में तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के मिश्रा के नेतृत्व में हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि रेलकर्मियों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाय। इसी परिप्रेक्ष्य में गडहनी से सासाराम,दुर्गावती से डेहरी आन सोन स्टेशन होते हुए जाखिम तक एवं सोननगर से गढवा -जपला सिकसिकी तक के सभी रेलकर्मियों, उनके आश्रितों तथा सेवानिवृत्त रेलकर्मीयों के इस कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में कोरोना संक्रमितो का बेहतरीन ईलाज कर रहे नारायण मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में इलाज की मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
कैसलेश होगी पूरी इलाज
डॉ हरदीप ने बताया कि यह इलाज पुरी तरह कैसलेश होगा। तथा संक्रमित रेलकर्मियों को एनएमसीएच जमुहार के तरफ़ से लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध होगी।
कर्मचारी संगठन ने जताया हर्ष
कोरोना संक्रमित रेलकर्मियों के इलाज के लिए एनएमसीएच जमुहार को कैशलेस सुविधा प्रदान करने के लिए रेल प्रशासन के द्वारा टाईअप किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए ईसीआरकेयू के केन्द्रीय सहायक महामंत्री रमेश चंद्रा एवं डेहरी शाखा के युवा कार्यकारी अध्यक्ष नवीन मिश्रा ने कहा कि संक्रमित रेलकर्मियों को कोविड के इलाज के लिए सरकार द्वारा नामित हॉस्पिटल एनएमसीएच में कैशलेस सुविधा के साथ इलाज उपलब्ध कराना ,राहत भरी ख़बर है। जिसके लिए डीडीयू रेल मंडल के रेल प्रबंधक एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बधाई के पात्र हैं।