डेहरी ऑन सोन। रोहतास पुलिस के 27 कर्मियों ने कोरोना संक्रमण को मात देने के बाद अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। एसपी आशीष भारती के अनुसार, 43 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले थे। रोहतास पुलिस ने डेहरी हाई स्कूल में पुलिसकर्मियों के आईसोलेशन सेंटर बनाया है। जहां पुलिसकर्मियों का फ्री में डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है। एसपी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को हर तरीके की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। किसी भी परिस्थिति में बीएमपी दो के डॉक्टर के अलावा वैसे डॉक्टर भी सलाह दे रहे हैं जो प्रतिष्ठित हैं और अनुभवी भी। एसपी ने बताया कि उनके ऑफिस ने इसके लिए एक टीम का गठन किया है। जिसमें पदस्थापित अधिकारी और खुद जिले के पुलिस कप्तान पुलिसकर्मियों से लगातार बातचीत कर उनकी सेहत की जानकारी ले रहे हैं।
आईसोलेशन सेंटर पहुंचे एसपी, पुलिसकर्मियों से की मुलाकात
एसपी रोहतास शनिवार को खुद आईसोलेशन सेंटर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्था की समीक्षा की। एसपी ने बताया कि पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।