डेहरी आन सोन। जिले में अपराधी एवं शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिले में अपराधियो व शराब तस्करो के विरुद्ध चलए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने रविवार रात तक 10अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । लगभग 337 लीटर विदेशी व 25 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया है। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालो से 87500 रुपये वाहनों से जुर्माना की राशि वसूल की गई है । एसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया जिले में अपराधियों और शराब तस्करों के गिरफ्तारी को लगातार अभियान चलाया जा रहा है ।वही कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर भी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि डेहरी मुफ्फसिल ने रविवार रात ओझा बिगहा गांव के पास 5 लोगो को चार लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार लोगो मे संजय ओझा , लक्ष्मी ओझा व प्रिंस कुमार ओझा (सभी ओझा बिगहा निवासी ) राजेश पांडेय(ग्राम मौनी थाना शिवसागर ) व शिव लाल सिंह (रामगढ़ )को गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि कोचस पुलिस ने एक वाइक से तस्करी को शराब ले जाते आलोक कुमार को 16 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है ।वाइक भी जप्त कर लिया गया है ।गिरफ्तार अभियुक्त कनियारी गांव का निवासी है ।
उन्होंने बताया कि सासाराम मुफस्सिल पुलिस ने 3 शराब व्यवसाइयों को 82 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।वही एक ईंट भट्ठा से 25 लीटर देशी शराब जप्त किया गया । वही डेहरी नगर पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।वह हुरका गांव का निवासी है ।
वसूला गया 87 हजार रुपए जुर्माना
उन्होंने बताया कि यातायात नियमों के पालन कराने को 220 वाहनों की जांच की गई । नियमों का पालन नहीं करने वाले 78 वाहनों से 87500 रुपये और मास्क उपयोग नही करने वाले 291 से 14550 रुपए जुर्माना की राशि वसूल की गई।
अवैध बालू घाट का रास्ता काटा गया
एसपी ने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए कई घाटों से जाने वाले रास्तों को कटवाया गया है तिलौथू थाना क्षेत्र के कई घाटों के अवैध रास्ते को कटवाया गया।